IND vs AUS 4th T20 Pitch and weather Report : भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के लिए डू-ऑर-डाई मुकाबला, क्या बारिश तो नहीं डालेगी खलल, जानिए मौसम और पिच का हाल
- By Bharat --
- Thursday, 06 Nov, 2025
IND vs AUS 4th T20 Pitch and weather Report
IND vs AUS 4th T20 Pitch and weather Report : तीन दिन के ब्रेक के बाद एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फिर रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिलेगा। 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश ने खा लिया। मेलबर्न में टीम इंडिया को 17 साल बाद हार झेलनी पड़ी – 4 विकेट से मात। लेकिन होबार्ट में भारत ने जोरदार वापसी की और 5 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब गुरुवार का मुकाबला दोनों के लिए डू-ऑर-डाई है।
दरअसल अब तक यह सीरीज टक्कर की रही है। 1-1 की स्कोरलाइन चल रही है। सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों के लिए अहम मुकाबला है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी सिर्फ उसके पास ही सीरीज जीतने का मौका होगा। दूसरी टीम अगर पांचवां टी20 जीत भी जाएगी तो भी सीरीज 2-2 से ड्रॉ ही होगी। आइये ऐसे में जानते हैं इस मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रह सकता है।
दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टी20 कारवां गोल्ड कोस्ट (Gold Coast) पहुंच चुकी है। भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के पास है। भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।
आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़ों का इतिहास कैसा रहा है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में 35 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 4th T20 Pitch Report)
टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल (Carrara Oval) मैदान पर होगा। इस मैदान पर अब तक कुल 9 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले जा चुके हैं। 9 मैचों में से 4 बार टॉस जीतने वाली टीम और 4 बार टॉस हारने वाली टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 और दूसरी पारी में 109 रन रहा है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 149 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 108 रन रहा है। इस मैदान पर ज्यादा रन नहीं बनते हैं।
आज कैसा रहेगा गोल्ड कोस्ट का मौसम (Gold Coast Weather Today)
टी20 सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा सामना ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाला है। गोल्ड कोस्ट के मौसम की बात करें तो आज यहां मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना बिलकुल नहीं है। तापमान अधिकतम 25 और न्यूनतम 21 डिग्री तक रहेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की T20 टीमें (India And Australia T20 Squads)
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश हेजलवुड (मैच 1–2), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल (मैच 3–5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट (मैच 1–3) और मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (मैच 3–5), टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस (मैच 4–5) और नाथन एलिस।
आंकड़ों का इतिहास कैसा
भारत ने 21 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 12 टी20 मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ जीत मिली है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे। अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों की, तो अब तक ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच 15 टी20 मैच हो चुके हैं जिसमें 8 बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में 5 मैचों में ही भारत को मात दी है।