Another soldier from Haryana martyred:

हरियाणा का एक और जवान हुआ शहीद: जवान बलजीत चौहान एनएसजी कमांडो ट्रायल के दौरान पैराशूट न खुलने हुए शहीद

jghfds

Another soldier from Haryana martyred:

Another soldier from Haryana martyred:  हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बौंद कलां के निवासी 27 वर्षीय जवान बलजीत चौहान पठानकोट में शहीद हो गए। वे 5 पैरा रेजिमेंट स्पेशल फोर्स में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर को पठानकोट में एनएसजी कमांडो ट्रायल कोर्स के दौरान पैराशूट न खुलने से यह हादसा हुआ।

शहीद पैरा कमांडो बलजीत चौहान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बौंद कलां पहुंच गया है। खैरडी मोड़ से गांव तक वाहनों के काफिले के साथ पार्थिव शरीर को घर लाया गया। इस दौरान गांव और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उमड़े। आज पैतृक गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बलजीत चौहान ने करीब पांच साल पहले सेना ज्वाइन की थी। उनका चयन पहले कुमाऊं रेजिमेंट में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने 13 एसएफ बेंगलुरु में जाने का निर्णय लिया। वर्तमान में वे 5 पैरा एसएफ में सेवा दे रहे थे और पठानकोट में एनएसजी कमांडो का ट्रायल कोर्स कर रहे थे।

गांव बौंद कलां के सरपंच अत्तर सिंह ने बताया कि शहीद बलजीत के पिता दिव्यांग हैं और पिछले करीब 4-5 साल से व्हीलचेयर पर हैं। बलजीत ने अपनी मेहनत से सेना में जगह बनाई थी और परिवार की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर उठाई थी। उनकी शादी नहीं हुई थी। बलजीत के दो छोटे भाई हैं, जो खेती का काम करते हैं।