झोटा ‘कुबेर’ की क्या है खासियत, राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में जीता सबका दिल

Haryana Kuber Buffalo specialty

Haryana Kuber Buffalo specialty

Haryana Kuber Buffalo specialty : फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी के किसान विकास कुमार का मुर्रा नस्ल का झोटाकुबेर राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में पहुंचते ही सुपरस्टार बन गया। दरअसल, इस झोटे की कीमत 21 करोड़ रुपये तक लगाई गई। इसके बावजूद विकास ने इसे बेचने से साफ मना कर दिया।

कुबेर ने सिर्फ सबका दिल जीता, बल्कि मेले की चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा। अब राजस्थान सरकार बुधवार को कुबेर और मालिक विकास कुमार को स्पेशल सम्मान देगी।

मुर्रा नस्ल का शुद्ध झोटा Haryana Kuber Buffalo

किसान विकास कुमार के मुताबिक, कुबेर की उम्र साढ़े तीन साल है और ये पूरी तरह शुद्ध मुर्रा नस्ल का है। इसकी हाइट साढ़े पांच फुट है और चमकदार काला रंग इसे मेले में सबकी आंखों का तारा बना देता है।

शनिवार को जब विकास ने कुबेर को पुष्कर मेले में उतारा, तो पहले ही दिन व्यापारियों ने 11 करोड़ रुपये की बोली लगाई। सोमवार को आंध्र प्रदेश के व्यापारियों ने बोली बढ़ाकर 21 करोड़ रुपये कर दी, लेकिन विकास ने कुबेर बेचने से इनकार कर दिया।

कुबेर की मां भी दूध उत्पादन में चैंपियन

विकास ने बताया कि कुबेर की मां ने पहले 23.5 लीटर दूध देकर जिला स्तर पर इनाम जीता था। वे कुबेर को खल-बिनौला, चना, दूध और घी खिलाते हैं ताकि सेहत और ताकत बनी रहे। विकास का कहना है कि कुबेर सिर्फ कमाई का साधन नहीं, मेरी मेहनत और सम्मान की निशानी है।

सीमन बैंक में रखा जाएगा कुबेर

कुबेर बेचने की बजाय विकास ने फैसला किया कि इसे सीमन बैंक में रखेंगे। इससे हाई क्वालिटी सीमन तैयार कर किसानों को सस्ते दामों पर दिया जाएगा। इससे हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी और मुर्रा नस्ल सुधार को बूस्ट मिलेगा।

विकास के अनुसार, कुबेर की 21 करोड़ कीमत लगने के बाद हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से सीमन बुकिंग के लिए फोन लगातार रहे हैं।

हरियाणा का गौरव बना कुबेर

पशुपालन विभाग फतेहाबाद के उपनिदेशक सुखविंदर सिंह ने कहा कि झोटे की 21 करोड़ कीमत जिले के लिए गर्व की बात है। कुबेर को जल्द हरियाणा राज्य स्तरीय पशुधन मेले में भी शामिल किया जाएगा। इसने सिर्फ मालिक का, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।