21 सितंबर को फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, क्या इस बार भी होगा विरोध

India Pakistan Cricket Match in Asia Cup 2025

India Pakistan Cricket Match in Asia Cup 2025

India Pakistan Cricket Match in Asia Cup 2025 : एशिया कप में 2025 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा। यह मैच 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पर 41 रनों की जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की जीत ने प्रतियोगिता के सुपर 4 चरण में जगह पक्की कर ली है, जिसका मतलब है कि कहानी आगे भी जारी रहेगी। भारत के पहले ही क्वालीफाई कर लेने के बाद, दोनों टीमें रविवार को दुबई में फिर से आमने-सामने होंगी।

अत: एक बार फिर से जहन में ये सवाल आएगा कि क्या इस बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले विरोध प्रदर्शन होंगे। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहराल दुबई में फिर से दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच की तैयारी शुरू हो गई है।

जानना जरूरी है कि टूर्नामेंट से पहले ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल भी बना लिया था। इसमें ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वालीं 2 टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया। वहीं ग्रुप-बी से क्वालिफाई करने वालीं टीमों को B1 और B2 नाम दिया गया। इसके मुताबिक, A1 और A2 के बीच 21 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एक बार एक-दूसरे के सामने होंगी।

खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर छिड़ा था विवाद

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद और टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया।