अनिल विज छोड़ रहे मंत्री पद? सोशल मीडिया प्रोफाइल से अचानक 'मिनिस्टर' शब्द हटाया, ये बयान आया, राजनीतिक हलचल तेज

Haryana Anil Vij removes Minister Word From His X Account Breaking

Haryana Anil Vij removes Minister Word From His X Account Breaking

Anil Vij Latest News: बीजेपी के सीनियर नेता और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने अलग और खुले अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके बयानों की खूब चर्चा होती है। वहीं विज ने फिर एक बार कुछ ऐसा कदम उठाया है, जिससे उन्हें लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल, अनिल विज ने अचानक X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी आधिकारिक प्रोफाइल से 'मिनिस्टर' शब्द हटा दिया है। अब उनकी प्रोफाइल पर पहले की तरह 'मिनिस्टर' लिखा नहीं दिखाई दे रहा है।

विज ने अब प्रोफाइल पर क्या लिखा?

अनिल विज ने X (पूर्व ट्विटर) प्रोफाइल पर ये बदलाव बुधवार देर रात किया है। इस बदलाव के बाद अब उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ केवल 'अंबाला कैंट, हरियाणा' लिखा है। जबकि इससे पहले विज ने X पर अपने नाम के साथ 'मिनिस्टर हरियाणा, इंडिया' लिखा हुआ था। विज के अचानक बदलाव से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं, लोगों के बीच कई कयास लगने लगे। यह माना जाने लगा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार और विज के बीच नाराजगी बढ़ गई है। जिसके चलते विज ने ऐसा किया है।

Haryana Anil Vij removes Minister Word From His X Account Breaking

फिलहाल विज के इस कदम के पीछे चर्चाओं और कयासों का दौर लगातार जारी है। इस बीच इस बदलाव को लेकर खुद विज का बयान भी सामने आया है। विज ने मिनिस्टर शब्द हटाने की वजह बताई है। विज ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे मंत्री पद की वजह से मेरे साथ जुड़े। अगर कोई मेरा फालोअर्स बनना चाहता है तो वो अनिल विज के रूप में ही मुझसे जुड़े। मैं अनिल विज के तौर पर ही सोशल मीडिया और लोगों के बीच अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहता हूं। मैं किसी टैग का मोहताज नहीं हूं।

X पर विज के 8 लाख से ज्यादा फोलोअर्स

72 वर्षीय अनिल विज के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आठ लाख से ज्यादा फोलोअर्स हैं। वह फेसबुक के साथ-साथ X पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और विपक्ष के नेताओं व तमाम मुद्दों पर अपनी बयानबाजी करते रहते हैं। इससे पहले हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट से अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिये थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ''अम्बाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें। पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।''

विज पहले भी अपने तेवर दिखा चुके

अनिल विज एक बीजेपी नेता के तौर पर ही नहीं बल्कि अपने कड़े मिजाज और ईमानदार छवि के लिए भी जाने जाते हैं. विज कई बार अपनी ही सरकार पर भी हमला बोल देते थे। वह अपने तेवर सीएम नायब सैनी को भी दिखा चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी उड़नखटोले पर हैं। वे उड़न खटोले से नीचे ही नहीं उतरते। वे जनता और हमारी आवाज कैसे सुनेंगे। इसके अलावा विज इस पर नाराजागी जताई थी कि अंबाला में काम करने के लिए अधिकारी उनके आदेशों की पालना नहीं करते। विज ने अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाना भी बंद कर दिया था।

इसके अलावा विज ने यह आरोप लगाते हुए भी कड़ी नाराजगी जाहीर की थी कि उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी के ही कुछ नेताओं और अफसरों ने हराने का प्रयास किया था और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। विज ने कहा था कि, पहले तो मुझे शक था कि, किसी बड़े नेता के आशीर्वाद से मुझे हराने का और साथ में मरवाने का षडयंत्र किया गया। लेकिन जब अब कार्रवाई नहीं हो रही है तो मुझे पक्का विश्वास हो गया है। लेकिन अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मगर ये गंभीर बात है।

बता दें कि, अनिल विज विधानसभा चुनाव 2024 में लगातार 7वीं बार अंबाला कैंट से विधायक बनकर आए हैं। साथ ही सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इस बार उन्हें ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री बनाया गया है। इससे पहले हरियाणा में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में विज के पास गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय था। लेकिन इस बार गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय विज के पास नहीं आया।