कब, कहां देख सकते हैं मैच का लाइव एक्शन, जानें कितने बजे होगा शुरू?
BAN vs HKG Asia Cup 2025 Live Streaming
BAN vs HKG Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का तीसरा मुकाबला ग्रुप 'बी' में शामिल बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम का ये पहला मैच है. हांगकांग का ये दूसरा मैच है, पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया था. जानिए आज होने वाला मैच कहां और कितने बजे से खेला जाएगा. लाइव प्रसारण किन चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी.
हेड टू हेड की बात करें तो बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एकमात्र टी20 मैच मार्च, 2014 में खेला गया था. आपको जानकार हैरानी होगी कि उस मैच को हांगकांग ने 2 विकेट से जीता था. बांग्लादेश आज उस हार का भी बदला लेना चाहेगी.
लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम एशिया कप के सुपर-4 में जाने की प्रबल दावेदार है. टीम ने जुलाई में 2 मजबूत टीमों को हराया था. बांग्लादेश ने जुलाई में पाकिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था. उसी महीने में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी.
कब और कहां खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच?
एशिया कप 2025 का तीसरा मैच बांग्लादेश बनाम हांगकांग है, जो 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच कितने बजे से शुरू होगा?
यूएई में ये मैच शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस समय रात के 8 बज रहे होंगे. भारतीय समयनुसार टॉस 7:30 बजे होगा.
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण किन चैनल पर देख सकते हैं?
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. निम्नलिखित चैनलों पर बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण होगा.
- सोनी स्पोर्ट्स 1
- सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
- सोनी स्पोर्ट्स 4
- सोनी स्पोर्ट्स 5
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके आलावा फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. फैनकोड ऐप पर इस मैच की एंट्री फीस 25 रुपये बताई गई है.
बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.
हांगकांग स्क्वाड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.