रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
Ravindra Jadeja Record
Ravindra Jadeja Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 89 रनों की दमदार पारी खेलने के बाद जडेजा ने WTC में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जडेजा ने ये कारनामा अपने 41वें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच में किया और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा का जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जडेजा ने 89 रन बनाकर WTC में 2000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है रवींद्र जडेजा के अब तक के आँकड़े उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शामिल करते हैं.
कुल रन- 2000 प्लस
कुल विकेट- 132
शतक- 3
अर्धशतक- 13
5 विकेट हॉल- 6 बार
4 विकेट हॉल- 6 बार
इन आंकड़ों के साथ जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर साबित हुए हैं.
एजबेस्टन में फिर चमके जडेजा
जडेजा के लिए एजबेस्टन का मैदान हमेशा से खास रहा है. 2022 में भी उन्होंने इस मैदान पर ऋषभ पंत के साथ 222 रन की साझेदारी करते हुए शतक जमाया था.इस बार उन्होंने गिल के साथ 203 रनों की साझेदारी की है.
भारतीय टीम की पहली पारी में जब पांच विकेट 211 रनों पर गिर चुके थे, तब जडेजा ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. जडेजा ने 89 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली और एक बार फिर दिखा दिया कि एजबेस्टन उनका पसंदीदा मैदान है.
अब जडेजा की कोशिश रहेगी कि वे अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाएं और भारत को एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दिलाएं.