मुंबई ने हारी जीती हुई बाजी, गुजरात ने 3 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत, गिल रहे मैच के हीरो

MI vs GT Highlights IPL 2025

MI vs GT Highlights IPL 2025

MI vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुइस नियम से मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 155 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात जब बैटिंग करने आई तो बारिश ने मैच में कई बार खलल डाला. बारिश के कारण खेल काफी देर रुका रहा, जिसकी वजह से गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस को 156 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि साई सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. मुकाबले के पहले 4 ओवरों में बारिश होने लगी थी, लेकिन अंपायरों ने मैच नहीं रोका. शुभमन गिल और जोस बटलर ने 72 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन बटलर 30 रन बनाकर आउट हो गए.

7 ओवरों में गुजरात ने 40 रन बनाए थे, लेकिन डीएलएस स्कोर से 6 रन पीछे चल रहा था. अगले 7 ओवरों में शुभमन गिल और खासतौर पर शेरफान रदरफोर्ड ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए कुल 67 रन जोड़े. अभी 14वां ओवर समाप्त ही हुआ था तभी बारिश आ गई, जिसके कारण करीब आधे घंटे तक खेल रुका रहा.

बारिश ने भरा मैच में रोमांच

जब बारिश बंद होने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल जब आउट हुए तब गुजरात को 31 गेंद में जीत के लिए 43 रन बनाने थे. उसके 4 गेंद बाद ही ट्रेंट बोल्ट ने शेरफान रदरफोर्ड को 28 के स्कोर पर आउट कर दिया. मात्र 4 गेंद के भीतर 2 विकेट गिरने से मैच का रुख MI की ओर मुड़ गया था.

एक समय गुजरात ने 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 13 रन के भीतर उसने 4 विकेट गंवा दिए थे. राशिद खान और शाहरुख खान क्रमशः 2 और 6 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती जा रही थी, वहीं MI का पलड़ा भारी होता जा रहा था. 18 ओवर की समाप्ति पर बारिश फिर से विलेन बनी.

DLS से गुजरात की बड़ी जीत

18वें ओवर तक गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे, लेकिन तभी दोबारा बारिश के कारण मैच रुक गया. बारिश के चलते गुजरात की पारी से 1 ओवर काट दिया गया, ऐसे में उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे.

आखिरी ओवर भी बहुत रोमांचक सिद्ध हुआ, जिसकी पहली 4 गेंदों में 14 रन आ चुके थे और गुजरात को 2 गेंद में जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाना था. तभी पांचवीं गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी आउट हो गए. अंतिम गेंद पर अरशद खान ने एक रन भागकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई.