पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही में अब तक 76 लोगों की मौत व 133 घायल, बिजली सप्लाई ठप्प

पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही में अब तक 76 लोगों की मौत व 133 घायल, बिजली सप्लाई ठप्प

Heavy Rain in Pakistan

Heavy Rain in Pakistan

इस्लामाबाद। Heavy Rain in Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में भारी बारिश से कम से कम 76 की मौत हो गई है। इसके अलावा 133 लोग घायल हुए हैं।

भारी बारिश ने पाकिस्तान में मचाई तबाही (Heavy rains wreak havoc in Pakistan)

दरअसल, पाकिस्तान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। बीते महीने जून में हुई भारी बारिश के बाद से अब तक पाकिस्तान में 76 लोगों की जान चली गई है और 133 घायल हुए हैं। एनडीएमए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में देश भर में भारी बारिश के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 76 हो गई है।

पाकिस्तान में अब तक 76 लोगों की हुई मौत (76 people have died in Pakistan so far)

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिससे घायलों की कुल संख्या 133 हो गई। साथ ही अब तक देश में 76 मौतें हुई है और 133 लोग घायल हुए हैं। इनमें 15 महिलाएं और 31 बच्चे शामिल हैं। यहीं नहीं मूसलाधार बारिश जारी रहने के कारण पूरे देश में अब तक 78 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भारी बारिश के कारण पंजाब में हुई 48 लोगों की मौत (48 people died in Punjab due to heavy rains)

एनडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। पंजाब में भारी बारिश के कारण 48 लोगों की मौत हो गई और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में 20 लोगों की जान गई है। इसके अलावा बलूचिस्तान में पांच लोगों की मौत हुई है। डॉन न्यूज के अनुसार, 6 जुलाई को पाकिस्तान के पंजाब में 18 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

पंजाब में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा (Death toll rises in Punjab)

पंजाब में पिछले दो दिनों में मूसलाधार मॉनसून के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार और मौतें हुईं और पिछले दो दिनों में यह संख्या 12 तक पहुंच गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Meteorological Department issued alert)

एआरवाई न्यूज ने सोमवार को बताया कि इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देश भर में 3 से 8 जुलाई के बीच मानसून की पहली बारिश की भविष्यवाणी जारी की थी। एनडीएमए के प्रवक्ता ने कहा कि मौसम विभाग ने 3 से 8 जुलाई तक देश के विभिन्न हिस्सों में तूफान के साथ मानसून की पहली बारिश की भविष्यवाणी की थी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है।

यह पढ़ें:

पाकिस्तान में वैन का सिलेंडर फटने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल

पूरी दुनिया में अब कोई भी शख्स नहीं जलाएगा कुरान, पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम

आईएमएफ समझौते के बाद पाकिस्तानी रुपया काफी मजबूत हुआ