नई दिल्ली: जिस प्रकार से इंसान इंसान को मार रहा है ठीक उसी प्रकार से जानवर, पक्षी और कीड़े-मकौड़े भी अपने ही लोगों को मारकर खा रहे हैं।एक ऐसी ही घटना सामने आई है।जहां एक काले सांप ने एक अन्य सांप को निगल लिया।हालांकि, यह काला सांप उसे खा नहीं पाया और उसे उसको उगलना पड़ा।
दरअसल, काले सांप ने जिस सांप को खाया था वह काफी लम्बा था यानि उससे भी लम्बा।लेकिन पता नहीं यह फिर भी उसे कैसे निगल गया।काले सांप ने इस सांप को पचाने की तो पूरी कोशिश की परन्तु वह कामयाब न रहा और आखिरकार उसे उस सांप को अपने अंदर से बाहर निकालना पड़ा।देखें, कैसे उगल रहा है…