शिमला में चिट्टे संग दबोचा तस्कर, लाल पानी के पास स्पेशल सैल की टीम ने पकड़ा आरोपी
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

शिमला में चिट्टे संग दबोचा तस्कर, लाल पानी के पास स्पेशल सैल की टीम ने पकड़ा आरोपी

Smuggler caught with Chitta in Shimla

Smuggler caught with Chitta in Shimla

Smuggler caught with Chitta in Shimla: शिमला पुलिस की स्पेशल सैल की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाल पानी के पास एक अंतरराज्यीय तस्कर को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के चुरू जिला का रहने वाला है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस आरोपी के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सदर पुलिस थाना शिमला के तहत स्पेशल की टीम के पुलिस कर्मी गश्त पर लाल पानी के पास मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम ने एक सडक़ पर पैदल जा ररहे युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 20.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान सोनू निवासी चुरू राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।