Smart class room facility will be available in all primary schools of the state
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में उपलब्ध होगी स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा-रोहित ठाकुर

Smart class room facility will be available in all primary schools of the state

Smart class room facility will be available in all primary schools of the state

शिमला:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लालपानी स्कूल सभागार में हुए कार्यक्रम में प्रदेश की 365 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के लिए सीआरसी आईसीटी सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इस सत्र 2023-24 अंत तक 1241 प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 861 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। कहा कि सरकार डिजिटल शिक्षा के माध्यम से हर स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगी। सभी 2102 केंद्रीय प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे।

राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लालपानी से 365 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं को आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) की सुविधा से जोड़ा गया है। कहा कि इसके तहत अब इन सरकारी पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम में छात्र पठन और पाठन का स्वरूप बदलेगा। स्टार प्रोजेक्ट (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टेट्स) के तहत प्रदेश के सभी 2102 सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) यानी केंद्र प्राथमिक पाठशालाओं में आईसीटी की आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक विद्यालय पर 2.5 लाख से कुल 5255 लाख की राशि खर्च की जाएगी। अभी तक 496 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं को आधारभूत संरचना दी जा चुकी है। सरकार की ओर से 365 अन्य पाठशालाओं को इसके दायरे में लाया गया है। अब कुल 861 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। शेष 1241 केंद्रीय पाठशालाओं को भी इसी वर्ष इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया। उन्होंने स्कूल की चहारदीवारी लगवाने, ब्वॉयज स्कूल के छात्रावास निर्माण की मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।