सोमवार से फिर खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान: हरजोत सिंह बैंस

All Educational Institutions will Reopen from Monday

All Educational Institutions will Reopen from Monday

चंडीगढ़, 11 मई: All Educational Institutions will Reopen from Monday: पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज बताया कि राज्य के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान कल (12 मई) से फिर खुलेंगे।

स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यदि किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा संबंधी शेड्यूल में कोई संशोधन किया है, तो परीक्षाएं संशोधित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय हालातों के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने संबंधी फैसला लेने के अधिकार दिए गए हैं।

स. हरजोत सिंह बैंस ने शैक्षणिक संस्थानों को सरकार द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।

विद्यार्थियों की भलाई के प्रति पंजाब सरकार की अटूट वचनबद्धता दोहराते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब जब हालात सामान्य हो गए हैं, तो शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई विघ्न न पड़े।

इस दौरान स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हमें अपनी बहादुर सशस्त्र सेनाओं पर बहुत गर्व है और उनका समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।