यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर कोहरे में मिनी ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चार की मौत व छह घायल

यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर कोहरे में मिनी ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चार की मौत व छह घायल

Road Accident in Unnao

Road Accident in Unnao

उन्नाव। Road Accident in Unnao: औरास थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे(Agra Lucknow express way) पर सोमवार तड़के आगरा से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम(DCM) में पीछे से स्लीपर बस घुस गई। कोहरे के चलते हुए हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल(Hospital) में दम तोड़ दिया। हादसे में दस से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पर डीएम मौके पर पहुंचीं।

ये है पूरी घटना / this is the whole incident

औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे(Agra Lucknow express way) के किलोमीटर 268 पर सुबह करीब चार बजे आगरा से लखनऊ की ओर डीसीएम कोहरे के चलते धीमी रफ्तार में जा रही थी। पीछे से राजकोट गुजरात के तिकुनिया बॉर्डर से लखीमपुर खीरी को जा रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। हादसा में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना औरास थाना पुलिस को मिली तो मौके पर औरास प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। बस में सवार ललित साउद (35) निवासी ज्योति नगर, टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) निवासी पार्क रोड, टीकापुर व एक अज्ञात की मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सभी घायलों को औरास पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने निर्मला को भी मृत घोषित कर दिया। वही हरिनाम समेत 5 को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में घायल जानकी, अमर, इबरार, दीपक व पुताली लिखो उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया है। एक्सप्रेस वे से वाहनों को किनारे करा पुलिस ने यातायात शुरू कराया। हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी हासिल की है।

यह पढ़ें: 

फेसबुक पर हुई दोस्ती, पत्नी ने किया ये काम जान कर कांप जाएगी आपकी रूह

यूपी का अजीब मामला: ‘साहब नाराज है पत्नी, बार-बार फोन काट रही’… SP के पास छुट्टी की अर्जी लेकर पहुंचा कांस्टेबल

मथुरा में ब्रेकअप हुआ तो तीन बच्चों के बाप ने गन पॉइंट पर प्रेमिका को उठाया, दबोचने में छूटे पुलिस के पसीने