Slate house caught fire in Hamirpur, loss of two lakhs
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

हमीरपुर में आग की भेंट चढ़ा स्लेटपोश मकान, दो लाख का हुआ नुकसान

Slate house caught fire in Hamirpur, loss of two lakhs

Slate house caught fire in Hamirpur, loss of two lakhs

हमीरपुर:हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोहल के तहत आने वाले डलयाहू गांव में गुरुवार सुबह एक स्लेटपोश मकान में अचानक से आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर रखा लकड़ी का सामान और इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार डलयाहू गांव में आगजनी की यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास पेश आई है। घर से आग की लपटें उठता देख क्षेत्र के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गनीमत रही कि घर के अंदर कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं सो रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जा रहा है कि परिवार ने एक अन्य जगह मकान बनाया है तथा वहीं पर पारिवारिक सदस्य रह रहे हैं। दमकल विभाग की माने तो इस भीषण अग्निकांड में परिवार को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है।