German industry group will set up automobile plant in Jhajjar

झज्जर में ऑटोमोबाइल संयंत्र लगाएगा जर्मनी का उद्योग समूह, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में पेश की उद्योग विस्तार पर रिपोर्ट

German industry group will set up automobile plant in Jhajjar

German industry group will set up automobile plant in Jhajjar

German industry group will set up automobile plant in Jhajjar- चंडीगढ़। जर्मनी के उद्योगपतियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करके झज्जर जिले में अपने ऑटोमोबाइल घटक विनिर्माण संयंत्र की प्रगति से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में पोपे+ पोथोफ के बिक्री प्रमुख थॉर्टन एलर्सिएक के साथ-साथ इस संयुक्त उद्यम में भारतीय भागीदार लालबाबा इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों और सरकार से सक्रिय समर्थन का उल्लेख करते हुए हरियाणा में अपने निवेश के विस्तार में गहरी रुचि व्यक्त की। विश्व के 80 देशों में काम करने वाले पोपे + पोटहॉफ़ कंपनी हरियाणा में एक नई अनुसंधान एवं विकास सुविधा की स्थापना की संभावना भी तलाश रही है।  साथ ही वैश्विक और घरेलू दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य से कुशल मैनपावर को नियोजित करने के लिए एक संरचित प्रणाली बनाने की योजना भी बना रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार विश्व स्तरीय कौशल विकास पहलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को वैश्विक उद्योग मानकों के साथ सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्यबल नवीनतम तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक विशेषज्ञता से लैस हो। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं की अपार क्षमता को पहचान कर उन्हें सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करें।

बैठक में जानकारी दी गई कि पोपे+ पोटहॉफ जीएमबीएच, जर्मनी और लालबाबा के बीच सहयोग भारत की विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने, आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल के तहत आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में एक ऐतिहासिक कदम है। बैठक में विदेश सहयोग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।