Sky Buses in Haryana: हरियाणा में चलेंगी अब स्काई बसें! ऐसे ऊपर-ऊपर ही दौड़ेंगी, दिल्ली तक होगा सफर... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बना ली है योजना

Sky Buses in Haryana: हरियाणा में चलेंगी अब स्काई बसें! ऐसे ऊपर-ऊपर ही दौड़ेंगी, दिल्ली तक होगा सफर... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बना ली है योजना

Sky Buses in Haryana to Delhi

Sky Buses in Haryana to Delhi

Sky Buses in Haryana : सड़क पर चलती बसों पर तो हम अक्सर सफर करते हैं लेकिन क्या कभी जमीन से हटकर ऊपर-ऊपर से चलने वाली बसों में सफर किया है| दरअसल, आने वाले समय में आपको यह मौका हरियाणा (Haryana) से दिल्ली (Delhi) के बीच सफर करने के दौरान मिल सकता है| भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी स्काई बसें (Sky Buses) चलाने की योजना बना रहे हैं| नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का प्लान है कि हरियाणा से दिल्ली के बीच स्काई बसें चलाई जाएं|

ऐसी होती है स्काई बस ....

Sky Buses in Haryana to Delhi
Sky Buses in Haryana to Delhi

बतादें कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात बीसीजी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही| नितिन गडकरी ने इस प्लान के बारे में विस्तार से तो कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने कुछ ही बातों में अपना प्लान सबके सामने जरूर रख दिया| नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली के बीच चुनिंदा रास्तों पर स्काई बसों की सुविधा शुरू करना काफी बेहतर रहेगा| गडकरी ने कहा इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी और साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम होगा| लोग अपनी कारों को छोड़ इसमें कम्फर्ट सफर कर पाएंगे और जहां भी जाना होगा जल्दी पहुंच जायेंगे|

पेट्रोल-डीजल का उपयोग कम करना है ...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'जलवायु परिवर्तन' पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया आज 'जलवायु परिवर्तन' को देख रही है| इसलिए प्रदूषण को हर हाल में खत्म करना होगा| इसके लिए पेट्रोल-डीजल का उपयोग कम करना होगा| इसकी जगह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल पर जोर दिया| वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेने पर जोर देना चाहिए| इस प्रकार से हम प्रदूषण को खत्म कर सकते हैं| गडकरी ने कहा प्रदूषण के साथ आर्थिक वृद्धि होना अच्छी रणनीति नहीं है|