Sky Buses in Haryana: हरियाणा में चलेंगी अब स्काई बसें! ऐसे ऊपर-ऊपर ही दौड़ेंगी, दिल्ली तक होगा सफर... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बना ली है योजना

Sky Buses in Haryana to Delhi
Sky Buses in Haryana : सड़क पर चलती बसों पर तो हम अक्सर सफर करते हैं लेकिन क्या कभी जमीन से हटकर ऊपर-ऊपर से चलने वाली बसों में सफर किया है| दरअसल, आने वाले समय में आपको यह मौका हरियाणा (Haryana) से दिल्ली (Delhi) के बीच सफर करने के दौरान मिल सकता है| भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी स्काई बसें (Sky Buses) चलाने की योजना बना रहे हैं| नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का प्लान है कि हरियाणा से दिल्ली के बीच स्काई बसें चलाई जाएं|
ऐसी होती है स्काई बस ....
.jpg)
बतादें कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात बीसीजी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही| नितिन गडकरी ने इस प्लान के बारे में विस्तार से तो कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने कुछ ही बातों में अपना प्लान सबके सामने जरूर रख दिया| नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली के बीच चुनिंदा रास्तों पर स्काई बसों की सुविधा शुरू करना काफी बेहतर रहेगा| गडकरी ने कहा इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी और साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम होगा| लोग अपनी कारों को छोड़ इसमें कम्फर्ट सफर कर पाएंगे और जहां भी जाना होगा जल्दी पहुंच जायेंगे|
पेट्रोल-डीजल का उपयोग कम करना है ...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'जलवायु परिवर्तन' पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया आज 'जलवायु परिवर्तन' को देख रही है| इसलिए प्रदूषण को हर हाल में खत्म करना होगा| इसके लिए पेट्रोल-डीजल का उपयोग कम करना होगा| इसकी जगह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल पर जोर दिया| वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेने पर जोर देना चाहिए| इस प्रकार से हम प्रदूषण को खत्म कर सकते हैं| गडकरी ने कहा प्रदूषण के साथ आर्थिक वृद्धि होना अच्छी रणनीति नहीं है|