SIT constituted in Manikarna hooligan case
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

मणिकर्ण हुड़दंग मामले में अब तक नहीं चल सका दोषियों का पता:SIT ने जुटाए अहम् सबूत !

SIT constituted in Manikarna hooligan case

SIT constituted in Manikarna hooligan case

SIT constituted in Manikarna hooligan case:धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पिछले दिनों हुए हुड़दंग के मामले में रविवार को एसआईटी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मंडी रेंज के डीआईजी मधुसूदन शर्मा मामले की जांच को लेकर मणिकर्ण पहुंचे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा भी मौजूद रहीं। डीआईजी ने मणिकर्ण पहुंचकर लोगों से भी बातचीत की। साथ ही अब तक इकट्ठा किए गए साक्ष्यों का मिलान भी किया गया।


SIT के हाथ लगे अहम् सबूत 
एसआईटी के हाथ कुछ अहम जानकारी लगी है, जिसके आधार पर छानबीन को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक रविवार को मिली लीड के आधार पर कहा जा सकता है कि जल्द इस मामले में किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है। टीम ने मणिकर्ण में जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। गौर रहे कि मणिकर्ण में हुए हुड़दंग मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले कुल्लू पुलिस ही मामले की छानबीन कर रही थी।

खबरें और भी हैं... हिमाचल में अप्रैल से शराब और बीयर का नशा होगा महंगा ,जानिए अब प्रति बोतल कितना चुकाना पड़ेगा दाम ?

स्थानीय लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग 

स्थानीय लोग भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक मणिकर्ण में हुड़दंग मचाने वालों का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में डीआईजी मंडी रेंज मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उन्होंने मणिकर्ण जाकर घटनास्थल का दौरा किया है। जांच के दौरान कुछ लीड मिली है, जिसके आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई जाएगी। 

खबरें और भी हैं... भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड राज्य के मुरादाबाद मण्डल के सभी ब्रॉड गेज नेटवर्क के 100 % विद्युतीकरण के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

SIT constituted in Manikarna hooligan case