जूता चुराई के लिए साली की एक लाख की डिमांड
BREAKING
कांग्रेस की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे : राज नागपाल सुगम रेल संचालन हेतु सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

जूता चुराई के लिए साली की एक लाख की डिमांड

जूता चुराई के लिए साली की एक लाख की डिमांड

जूता चुराई के लिए साली की एक लाख की डिमांड

नई दिल्ली, ७ फरवरी। शादी में अगर जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक देखने को ना मिले तो कुछ फीका-फीका सा लगता है। फीकेपन को दूर करने के लिए जीजा और साली के बीच चटपटी बातें जरूर करते हुए नजर आते हैं। साली भी अपने जीजू को ताना मारने से पीछे नहीं हटती. सबसे मजेदार पल तब देखने को मिलता है, जब साली और जीजू में जूता चुराई रस्म के दौरान शगुन के पैसों को लेकर बहस होने लगती है। पैसों के लिए कई बार तो साली को कई बातें सुननी पड़ती है। हालांकि, जूता चुराने के लिए साली को कई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं।
जूता जुराई रस्म के दौरान जब अपने जीजाजी के सामने साली आती है तो उसके ठाठ देखने ही लायक होते हैं। साली अपने स्वैग से न सिर्फ जीजाजी, बल्कि बारात में आए उनके रिश्तेदारों के भी होश उड़ा देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जूता चुराई के लिए साली की डिमांड इतनी जबरदस्त होती है कि सुनकर होश उडऩा लाजमी है। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब साली ने अपने जीजू से एक लाख रुपए की डिमांड कर दी। यह सुनकर जीजाजी के होश उड़ गए और घबराते हुए 5000 रुपए देने की बात कहने लगे।