फरीदाबाद में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या

फरीदाबाद में खौफनाक हत्याकांड: दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या

Horrible murder in Faridabad

Horrible murder in Faridabad

फरीदाबाद। अर्थ प्रकाश: Horrible murder in Faridabad: राजीव कालोनी में 33 वर्षीय एक दुकानदार की दो युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आनन फानन में उसे बी के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हत्त्यारोपी युवक गांव के ही बताए गए हैं। सेक्टर-58 थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। झाड़सेंतली गांव निवासी नेत्रपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई इंदरजीत राजीव कालोनी में किरयाने की दुकान करता था। बुधवार शाम को वह दुकान पर था। इस दौरान गांव के नितेश व मोहित आ गए।किसी काम की बात कहकर दोनों इंदरजीत को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए। उसके एक बेटा व एक बेटी है। थोडी दूरी पर मनीष की दुकान पर आकर रुक गए। इंदरजीत दोनों के लिए सिगरेट लेने के लिए मनीष की दुकान पर गया। तभी नितेश व मोहित ने पीछे से इंदरजीत को पकड़ लिया। पहला चाकू इंदरजीत की छाती पर मारा। इसके बाद एक के बाद एक चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए गए। दोनों यह कह रहे थे कि तुझे बनाएंगे पुलिस का मुखिबिर। दोनों हमलावरों पर चाकू थे। इंदरजीत लहुलुहान हो गया। मनीष ने बताया कि जब वह बीच-बचाव में आने लगा तो उसे धमकी देकर पीछे कर दिया। कई वार करने के बाद दोनों भाग गए। इंदरजीत मौके पर अचेत हो गया। इसकी सूचना डायल 112 पर और इंदरजीत के स्वजन को दी। इंदरजीत को तुरंत बादशाह खान अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि दोनों आरोपियों में से एक को क्राइम ब्रांच की टीम ने किसी मामले में पूछताछ के लिए उठाया था। इसलिए उन्हें शक था कि इसकी मुखबिरी इंदरजीत ने की है। इससे वह इंदरजीत से रंजिश रख रहे थे। सेक्टर-58 थाना प्रभारी अनूप कुमार का कहना है कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह पढ़ें:

हरियाणा भाजपा की मीडिया टीम घोषित, देखें किसे कहाँ की मिली ज़िम्मेवारी

सीएम मनोहर लाल के आवास घेराव के दौरान आप और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज में अनुराग ढांडा के हाथ की टूटी हड्डी

हरियाणा में लिबर्टी शूज वेयरहाउस में लगी आग, कर्मचारियों में मची भगदड़...मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद