मेगा आक्शन से पहले पंजाब किंग्स को झटका, बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा

मेगा आक्शन से पहले पंजाब किंग्स को झटका, बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा

मेगा आक्शन से पहले पंजाब किंग्स को झटका

मेगा आक्शन से पहले पंजाब किंग्स को झटका, बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल 2022 की नीलामी (IPL 2022 Auction) से पहले तगड़ा झटका लगा है. ये झटका उसे टीम के बैटिंग कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद लगा है. वसीम जाफर ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. वसीम जाफर साल 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे. टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में काम करते हुए वो पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की मदद कर रहे थे. लेकिन अब उनके इस्तीफे की खबर से हड़कंप मचा है, जो कि पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर संकेत नहीं है.

वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद पंजाब किंग्स को बस खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि एक बैटिंग कोच की भी तलाश रहेगी. गेंदबाजी कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट और फील्डिंग कोच की हैसियत से साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

वसीम जाफर ने पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच से अपने इस्तीफे की जानकारी एक मजेदार पोस्ट करते हुए की. उन्होंने ये बताने के लिए  कि वो इस्तीफा दे रहे हैं,  रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’ की तस्वीर पोस्ट की. साथ ही अनिल कुंबले और पूरी टीम को IPL 2022 के लिए गुड लक कहा.

वसीम जाफर खुद भी IPL खेल चुके हैं. आईपीएल के पहले सीजन में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. तब उन्होंने 6 मैचों में 19.16 की औसत से 115 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स ने केवल मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अनकैप्ड गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया. फ्रेंचाइजी 72 करोड़ रुपये के सबसे अधिक पर्स के साथ आईपीएल 2022 नीलामी में उतरेगी. कहा जा रहा है कि पंजाब किंग्स IPL 2022 के लिए केएल राहुल को कप्तान के रूप में बनाए रखना चाहती थी, लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम से अलग होने का फैसला किया.