Shirdi Tragedy: 3 Sai Devotees Killed, 4 Injured as Fortuner Overturns Near Nashik
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

शिरडी दर्शन को निकले साईं भक्तों की फॉर्च्यूनर पलटी, 3 की दर्दनाक मौत – श्रद्धा के सफर में मची चीख-पुकार!

Shirdi Tragedy: 3 Sai Devotees Killed

Shirdi Tragedy: 3 Sai Devotees Killed, 4 Injured as Fortuner Overturns Near Nashik

Shirdi Tragedy : शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आ रहे साईं भक्तों के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। नासिक के येओला तालुका के एरंडगांव रायते शिवरात इलाके में शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार नियंत्रण खो देने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत इलाज के लिए नासिक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एक और घायल ने दम तोड़ दिया। बाकी 4 घायलों का इलाज नासिक के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जानकारी एकत्रित की जा रही है।