पलवल जिले में सात नई रेत की खानों की होगी ई-ऑक्शन: मूलचंद
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

पलवल जिले में सात नई रेत की खानों की होगी ई-ऑक्शन: मूलचंद

पलवल जिले में सात नई रेत की खानों की होगी ई-ऑक्शन: मूलचंद

पलवल जिले में सात नई रेत की खानों की होगी ई-ऑक्शन: मूलचंद

मुख्यमंत्री ने नई खानों की नीलामी में आ रही सभी बाधाओं को किया दूर

चंडीगढ़, 13 अप्रैल। हरियाणा के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पलवल जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, जिला में 25 अप्रैल को सात नई रेत की खानों की ई-ऑक्शन होने जा रही है। इससे सरकार को भी रेवेन्यू का लाभ होगा। 
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मूल चंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश में नई खानों की ई-ऑक्शन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हुई है। 
खनन मंत्री ने कहा कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग ने पलवल जिला के मकसूदपुर, थंथरी, दोस्तपुर, प्रहलादपुर, चांदहट, सुल्तानपुर और काशीपुर में माइनिंग के लिए नई जगहों को चिन्हित किया है। इन जगहों पर माइनिंग के लिए ई-ऑक्शन होगी। इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ जिन किसानों की जमीन इसमें आएगी, उन्हें भी लाभ होगा। 
खनन मंत्री ने कहा कि यह पहली मौका है जब पलवल जिला में कोई खान ई-ऑक्शन के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। ऐसा करने वालों पर लगातार सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला स्तर पर खनन विभाग से लेकर जिला उपायुक्तों तक को सख्त निर्देश दिए गए हैं।