अतीक के गुर्गों को पनाह देने वाले जफर की बांदा में तलाश, 50 पुलिसकर्मियों का बहन के घर धावा

अतीक के गुर्गों को पनाह देने वाले जफर की बांदा में तलाश, 50 पुलिसकर्मियों का बहन के घर धावा

Umesh Pal Murder

Umesh Pal Murder

बांदा। Umesh Pal Murder: भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद(mafia don atiq ahmed) के बांदा कनेक्शन पर अब पुलिसिया कार्रवाई(police action) तेज होती दिख रही है। सोमवार की देर शाम पुलिस के आला अफसर दल बल के साथ जफर की बहनों के छावनी और गुलरनाका स्थित मकान में पहुंचे और कई घंटे तक छानबीन करते रहे। हालांकि पुलिस अफसर इस सम्बंध में कुछ कहने को तैयार नही हैं।

प्रयागराज कमिश्नरेट(Prayagraj Commissionerate) में माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी और उसके बेटों को अपने घर में किराए पर शरण देने के मामले में पत्रकार जफर अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जफर का प्रयागराज के चकिया स्थित मकान धराशायी होने के बाद अब प्रशासन की नजर बांदा कनेक्शन पर लग गई हैं। दो दिन पहले जहां जफर की स्विफ्ट डिजायर कार समेत दो गाड़ियों को यातायात पुलिस की क्रेन ने उठा लिया था।

वहीं जफर की बहनों के घर बांदा विकास प्राधिकरण की ओर नोटिस भेज कर आगाह किया जा चुका है। हालांकि पुलिसिया सूत्र बताते हैं कि सोमवार को जफर के बांदा पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वह यहां नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अगुवाई में भारी पुलिस बल जा पहुंचा और अफसरों ने जफर की बहनों के घर में जाकर पूछताछ की है। 

हालांकि पुलिस अभी तक पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। उधर प्रशासन की ओर से जफर की सम्पतियों को जांच के लिए नगर पालिका, विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम लगाई गई है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में गोपनीय बैठक किये जाने और आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार किये जाने की खबर है।

यह पढ़ें:

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से हुक्का बार में रेप, दांत से काटकर दी यातनाएं; 8 पर FIR

चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे

22 सालों से होली पर पत्नी मायके नहीं जा पाई, बहुत गुस्से में है; पुलिसकर्मी ने छुट्टी के लिए SP को लिखी गजब चिट्ठी, कहा- इस बार तो मुझे भी जाना पड़ेगा