Himachal : स्कूल बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
- By Krishna --
- Tuesday, 14 Feb, 2023

school bus fire
School bus fire : बिलासपुर। कोलडैम परियोजना क्षेत्र में आज सुबह के समय सडक़ किनारे खड़ी हुई स्कूल बस को आग लग गई । गनीमत यह रही कि कि उस समय बस में कोई भी सवार नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग इतनी तेजी से भडक़ी कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक बस पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी।
बच्चों के परिजनों ने ली राहत की सांस
जानकारी के अनुसार यह बस कोलडैम वैली स्कूल की थी जो कि कसोल गांव में शाम के समय पार्क की जाती थी और आज सुबह के समय बच्चों को स्कूल छोडऩे जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही यह आग लगने की घटना हो गई। आगजनी की इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था क्योंकि स्कूल के बच्चे बस में जाने के लिए बस के पास पहुंच चुके थे लेकिन ड्राइवर न आने की वजह से अभी बाहर ही खड़े हुए थे। बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है शुरुआती जांच में इसे शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े...
Himachal : पर्यटन को बढ़ावा देने में परस्पर सहयोग करेंगे हिमाचल व गोवा
ये भी पढ़े...
Himachal : चताड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम, रिघ ओर मैरिज पैलेस का भी होगा निर्माण : देवेन्द्र भुटटो