अब WhatsApp पर भी कर सकते है पैसे ट्रांसफर , SBI बैंक ने शुरू की ये बैकिंग सुविधा

अब WhatsApp पर भी कर सकते है पैसे ट्रांसफर , SBI बैंक ने शुरू की ये बैकिंग सुविधा

whatsapp sbi banking service

अब WhatsApp पर भी कर सकते है पैसे ट्रांसफर , SBI बैंक ने शुरू की ये बैकिंग सुविधा

Whatsapp SBI banking serviceTechnology World: आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। अब लोग आज ज्यादातर WhatsApp सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते है इसकी मदद से कही भी कभी भी हम फोटो, वीडियो शेयर करना, वीडियो कॉल, चैटिंग या वॉइस कॉल सकते है। हाल ही में व्हाट्सएप पर (SBI Bank) भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाएं शुरू हुई हैं। इसके लिए आपको बैंक से रिलेटेड कुछ कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। तो आइए जानते है कि कौन सी वो सर्विसेज हैं जो एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप पर देगा। 

SBI की व्हाट्सएप सर्विस के जरिए मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं

1. आप अपने एसबीआई के अकाउंट बैलेंस को व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं से जानकारी ले सकते हैं। 

2. मिनी स्टेटमेंट जिसमें आपके पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी। 

आपको बता दें कि SBI ने यह भी बताया है कि अब अकाउंट होल्डर यानी खाता धारक ATM में जाए बिना या बैंक में जाए बिना ही मिनी स्टेटमेंट के लिए व्हाट्सऐप पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपका अकाउंट एसबीआई में होना चाहिए इसके बाद ही आप SBI WhatsApp Banking Service का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले व्हाट्सएप सर्विस यूज करने के लिए अपना एसबीआई अकाउंट रजिस्टर करना होगा और पहले एक एसएमएस से अपनी परमिशन देनी होगी। 

व्हाट्सएप  बैंकिंग सर्विस के लिए ऐसे करें रजिस्टर

1. इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट को एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के साथ रजिस्टर करने के लिए एसएमएस वारेग एसी नंबर (SMS WAREG A/C No) लिखकर इस नंबर पर 917208933148 अपने एसएमएस को रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजना होगा। फिर जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आप एसबीआई व्हाट्सएप सर्विस का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

2. फिर आपको व्हाट्सएप पर इस नंबर पर (+909022690226) पर 'Hi' का मैसेज भेजना होगा। फिर एक पॉप अप मैसेज खुलेगा। 

3. इसके बाद आपको व्हाट्सएप पर अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, डी रजिस्टर व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का ऑप्शन दिया जाएगा। उसमें से जो आप सेलेक्ट करेंगे वो जानकारी आपको व्हाट्सएप पर मिल जाएगी।

4. इसके अलावा अगर आप अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 1 टाइप करना होगा। वहीं अगर आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए व्हाट्सएप पर 2 टाइप करना होगा। तो इससे आपको मिनी स्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएगी।