सुधांशु जी महाराज के जन्मोत्सव पर संजय टंडन ने लिया साधु संतों से आशीर्वाद

सुधांशु जी महाराज के जन्मोत्सव पर संजय टंडन ने लिया साधु संतों से आशीर्वाद

Sanjay Tandon Took Blessings from Saints

Sanjay Tandon Took Blessings from Saints

चंडीगढ़ 2मई, 2025: Sanjay Tandon Took Blessings from Saints: परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के 70वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व जागृति मिशन द्वारा आनंदधाम आश्रम, नई दिल्ली में आयोजित “सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव” में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एव हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। 
इस अवसर पर टंडन ने अपनी धर्मपत्नी प्रिया टंडन के साथ सहलेखन में लिखी पुस्तक ‘Sunrays for Wednesday’ को पूज्य महाराज श्री को जन्मदिवस पर उपहार स्वरूप ससम्मान भेंट की।

Sanjay Tandon Took Blessings from Saints

संजय टंडन ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विश्विख्यात अनेक पूज्य संतों महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया जिनमें जगद्गुरु स्वामी राज राजेश्वराश्रम जी महाराज, संत गौरव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम), विश्वविख्यात संत पूज्य श्री मोरारी बापू जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री नारायण गिरि जी  महाराज, महामंडलेश्वर श्री नवल किशोर जी महाराज, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी, जगद्गुरु स्वामी श्री सतीश आचार्य जी महाराज, आचार्य श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी प्रमुख थे। 
साथ ही आर.एस.एस के संपर्क प्रमुख श्री राम लाल जी, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संरक्षक श्री दिनेश चंद्र जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी से भी भेंटवार्ता हुई और मार्गदर्शन प्राप्त किया। 
परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त संजय टंडन ने कहा कि हम सबके जीवन में साधु संतो का बहुत महत्व है। उनके आशीर्वाद मात्र से ही एक सुखद आनंद की प्राप्ति होती है। हमारे भीतर सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है और एकसाथ सभी संतो महंतों के दर्शन मात्र से जीवन सफल हो जाता है।