Salman Khan House Firing- सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलीं; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी

सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलीं; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी, कहा- अभी हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया

Salman Khan House Firing Lawrence Bishnoi Brother Anmol Post Viral

Salman Khan House Firing Lawrence Bishnoi Brother Anmol Post Viral

Salman Khan House Firing: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलियां चलने से मुंबई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि, रविवार सुबह 5 बजे के करीब बाइक सवार 2 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 4 राउंड गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए। वहीं गोलियां चलने के दौरान सलमान घर के अंदर ही मौजूद थे।

वारदात के बाद से सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं इस घटना के बाद से सलमान खान और पूरे परिवार के लोग दहशत में हैं। महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से खुद बात की है और उन्हें चिंता न करने को कहा है। सीएम ने सलमान खान को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है। मैंने सलमान खान से भी बात की है, सरकार उनके साथ है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मुंबई पुलिस का क्या कहना?

सलमान खान के घर के बाहर हुई इस वारदात में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट् और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि, गोली चलाने वाले अज्ञात लोग महाराष्ट्र के बाहर के हैं। मुंबई पुलिस को उन अज्ञात लोगों की मोटरसाइकिल मिल गई है। फोरेंसिक टीम द्वारा मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस वारदात को लेकर जहां एक तरफ मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सलमान खान के घर पर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। अनमोल का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि सलमान खान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है।

अनमोल की सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?

अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है- "ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत. हम अमन चाहते हैं. जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी." पोस्ट में आगे कहा गया, "तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप."

Salman Khan House Firing Lawrence Bishnoi Brother Anmol Post Viral

 

मालूम रहे कि, अनमोल भारत में वांटेड है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अमेरिका में छुपा बैठा है। जबकि उसका भाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है।

पिछले साल एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने कैमरे के सामने सलमान को जान से मारने की बात कही थी। लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि हम सलमान खान मारेंगे जरूर। लॉरेंस बिश्नोई को काला हिरण केस में सलमान खान पर नाराजगी है। लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ की तरफ से सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। मेल और फोन कॉल के जरिये सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी दी गई। वहीं इससे पहले सलमान खान के पिता को एक लेटर मिला था। जिसमें कहा गया था सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे।