Rupee Fall Down Against The Dollar: डॉलर के सामने रुपए के भाव में भारी गिरावट, बना नया रिकॉर्ड

रुपया गया रसातल में: डॉलर के सामने रुपए के भाव में भारी गिरावट, बना नया रिकॉर्ड

Rupee Fall Down Against The Dollar

Rupee Fall Down Against The Dollar

Rupee Fall Down Against The Dollar : अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) की हालत लगातार कमजोर होती जा रही है| जहां बीते कुछ दिनों से रुपया रिकॉर्ड गिरते स्तर के साथ 1 डॉलर के मुकाबले 80 और फिर 81 के स्तर के आसपास बना हुआ था तो वहीं अब रुपया ने डॉलर के सामने गिरने का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है|

दरअसल, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर ने ऐसा दबदबा दिखाया कि रुपया 1 डॉलर के मुकाबले करीब 82.20 स्तर पर जा पहुंचा| यानि 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया की कीमत 82.20 रुपए हो गई|

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

बतादें कि,  रुपये में इतनी बड़ी गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है| इससे पहले आजतक कभी भी 1 डॉलर के मुकाबले रुपया इस हद तक नहीं गिरा| बरहाल, रुपये की इस भारी कमजोरी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर ख़ासा असर पड़ने वाला है| इसके साथ ही रुपय के कमजोर होने से महंगाई बढ़ेगी और इससे भारत की जनता की जेब ढीली होने वाली है|

रुपया के गिरने से आयात महंगा हो जाएगा, क्‍योंकि भारतीय आयातकों को अब डॉलर के मुकाबले ज्‍यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा। भारत में कई चीजें बड़ी मात्रा में विदेश से आयात होती हैं| वहीं, विदेशों में पढ़ाई करने वाले भारतीयों पर भी इसका असर पड़ेगा| विदेशी शिक्षा और रहन-सहन महंगा होगा| इससे उनका खर्च बढ़ जाएगा| स्टूडेंट्स को अब डॉलर के मुकाबले ज्‍यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा अब विदेश यात्रा भी महंगी होगी|