Rupee Crosses 81 Against 1 Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 81 के पार, पहली बार हुआ इतना कमजोर

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट: पहली बार रुपया हुआ इतना कमजोर, 1 डॉलर के मुकाबले इस स्तर पर आ पहुंचा, भारतीयों को ऐसे होगा बड़ा नुकसान

Rupee Crosses 81 Against 1 Dollar

Rupee Crosses 81 Against 1 Dollar

Rupee vs Dollar : अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) लगातार कमजोर होता जा रहा है| वहीं, शुक्रवार को तो हद ही हो गई| भारतीय रुपया ने डॉलर के मुकाबले कमजोर होने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया| दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर ने ऐसा दबदबा दिखाया कि रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 81.09 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा| बीते वीरवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 80.86 के स्तर पर था|

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

बतादें कि,  रुपये में इतनी बड़ी गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है| इससे पहले आजतक कभी भी 1 डॉलर के मुकाबले रुपया इस हद तक नहीं गिरा| बरहाल, रुपये की इस भारी कमजोरी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर ख़ासा असर पड़ने वाला है| इसके साथ ही रुपय के कमजोर होने से महंगाई बढ़ेगी और इससे भारत की जनता की जेब ढीली होने वाली है|

अब भारतीयों को बड़ा नुकसान

डॉलर के मुकाबले में रुपये में आ रही लगातर गिरावट ऐतिहासिक तो है ही साथ ही आप यह भी जान लीजिए कि रुपये की इस कमजोरी का आप पर किस प्रकार से असर होने वाला है| जानकारों के मुताबिक, रुपया के गिरने से आयात महंगा हो जाएगा, क्‍योंकि भारतीय आयातकों को अब डॉलर के मुकाबले ज्‍यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा भारत अपनी कुल खपत का 85 फीसदी कच्‍चा तेल आयात करता है, जो डॉलर महंगा होने से और दबाव डालेगा।

इसलिए अगर ईंधन महंगा हुआ तो माल ढुलाई की लागत बढ़ जाएगी जिससे रोजमर्रा की वस्‍तुओं के दाम बढ़ेंगे और आम आदमी पर महंगाई का बोझ भी और बढ़ जाएगा। वहीं, विदेशों में पढ़ाई करने वाले भारतीयों पर भी इसका असर पड़ेगा और उनका खर्च बढ़ जाएगा, क्‍योंकि अब डॉलर के मुकाबले उन्‍हें ज्‍यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

यह पढ़ें- होटल में हाईवोल्टेज ड्रामा: दूसरी महिला संग पति कर रहा था रोमांस, अचानक पहुंची पत्नी, फिर कॉलर पकड़कर जो मार लगाई... दे चप्पल-दे थप्पड़