लोंगोवाल में बनेगा 3.96 करोड़ रुपए की लागत वाला स्टेडियम: मीत हेयर

लोंगोवाल में बनेगा 3.96 करोड़ रुपए की लागत वाला स्टेडियम: मीत हेयर

Sports Stadium at Longowal

Sports Stadium at Longowal

खेल विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी देकर लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 25 फरवरी: Sports Stadium at Longowal: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ बताया कि संगरूर जिले में लोंगोवाल (सुनाम) में अति- आधुनिक खेल स्टेडियम बनेगा। 3.96 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम की खेल विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लोंगोवाल में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए लिखित रूप में लोक निर्माण विभाग (भवन और मार्ग) को पत्र जारी कर दिया गया है।  
मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खेल विभाग को राज्य में खेल अनुकूल माहौल और खिलाडिय़ों के लिए उपयुक्त माहौल सृजन करने के लिए दिए जा रहे निर्देशों के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा सुनाम विधान सभा क्षेत्र के खिलाडिय़ों को बेहतरीन खेल सुविधाएँ देने के लिए लोंगोवाल में अति-आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने की मंज़ूरी दी गई है।  
खेल मंत्री ने बताया कि जहाँ खेल विभाग द्वारा करवाई गईं ‘खेडाँ वतन पंजाब दियाँ’ के द्वारा राज्य में बड़े स्तर पर खिलाडिय़ों की क्षमता का पता लगा, वहीं सुनाम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा करवाई गईं ‘खेडाँ हलका सुनाम दियाँ’ के दौरान यह बात सामने आई थी कि इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों में अथाह क्षमता है। केवल अवसर देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस धरती ने पद्म श्री कौर सिंह और पद्म श्री सुनीता रानी जैसे बड़े खिलाड़ी पैदा किए हैं।  
मीत हेयर ने आगे बताया कि राज्य सरकार नई खेल नीति जल्द ही लेकर आ रही है, जिसमें खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कार, नौकरियों के अलावा लम्बे समय के लिए ऐसा नक्शा तैयार करना है जिससे पंजाब को खेलोंं में देश का अग्रणी राज्य बनाया जा सके।  

यह पढ़ें:

पंजाब में पूर्व विधायक के साथ बदमाशों की वारदात! SUV कार से आए, बंधक बनाकर मारा, 50 लाख की रंगदारी मांग गए

स्पीकर संधवां द्वारा सिक्किम विधान सभा में 19वीं वार्षिक सी.पी.ए. भारतीय क्षेत्रीय ज़ोन-III कॉन्फ्रेंस में शमूलियत

अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए समिति गठित: डॉ. बलजीत कौर