Rs 143.16 crore will be spent on welfare schemes
BREAKING
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

Himachal : कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे 143.16 करोड़, आगामी वित्त वर्ष में बोर्ड को 191 करोड़ रुपये की आय का अनुमान: मुख्यमंत्री

CM-Sukhwinder-Singh-Sukkhu-

Rs 143.16 crore will be spent on welfare schemes, Board's income estimated at Rs 191 crore in the co

Rs 143.16 crore will be spent on welfare schemes:  शिमला। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की 44वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बोर्ड को 191 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। इसमें से 143.16 करोड़ रुपये बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधवा/एकल/निराश्रित/दिव्यांग आवास योजना पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वालों को राज्य सरकार द्वारा मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता शौचालय एवं रसोई घर निर्माण पर भी दी जाएगी।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जरूरतमंदों, गरीबों एवं वंचित वर्गों को उनके अधिकार प्रदान कर रही है। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत डेढ़ लाख श्रमिकों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बोर्ड के समस्त डाटा का डिजिटाईजेशन करने के निर्देश दिए ताकि लोग प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें तथा बोर्ड की कार्यप्रणाली में और सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि कामगार लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी एवं सरकारी सदस्य, सचिव अभिषेक जैन व एम. सुधा देवी, सचिव विधि शरद कुमार लगवाल तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड राजीव कुमार भी उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें...

हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को झटका; सभी विधायक अयोग्य घोषित, स्पीकर ने विधानसभा सदस्यता रद्द की, 30 पेज का आदेश

 

 

ये भी पढ़ें...

सभी सर्विस प्रोवाईडर जिला के समस्त 589 मतदान केन्द्रों में नेटवर्क सुदृढ़ बनायें: सुमित खिमटा