रोशन मीनार हरभजन सिंह कोहली का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक

रोशन मीनार हरभजन सिंह कोहली का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक

Roshan Minar Harbhajan Singh Kohli

Roshan Minar Harbhajan Singh Kohli

चंडीगढ़।  Shri C.L Gulati: निरंकार प्रभुु प्रमात्मा की जानकारी प्राप्त होना सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह उद्गार सन्त निरंकारी मंडल के प्रधान श्री सीएलगुलाटी ने सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के अनन्य भक्त सन्त  निरंकारी मिशन के रोशन मीनार श्री हरभजन सिंह कोहली जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-30 ए, चंडीगढ़ में ओयाजित प्रेरणा दिवस के सत्संग में कहे।

उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य जीवन सर्वोच्च इसलिए हैं क्योंकि केवल मनुष्य जीवन में ही जीते-जी यह संभव है कि हम अपने मन का नाता इस परामात्मा से जोड़ सकते हैं। इसलिए इंसानी जीवन के दौरान ही सच की दात प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। समय के सत्गुरू की शरण में जाकर ब्रहाज्ञान की दात प्राप्त करके ही जीवन को संवारा व निखारा जा सकता है। 

यह पढ़ें -  निरंकारी मिशन के रोशन मीनार एचएस कोहली पंचतत्व में विलीन

सन्त निरंकारी मंडल के प्रधान श्री गुलाटी ने कहा कि इंसान के रूप में मिला यह जीवन ऐसा होना चाहिए जो दूसरों के लिए दुख और परेशानियों का कारण न बने बल्कि सबके आंसू पोंछने वाला बने। ऐसी ही शख्सियत श्री हरभजन सिंह कोहली रहे जिन्होंने ताउम्र अपना जीवन सेवा, सिमरन सत्संग करते हुए बिताया तथा उनके द्वारा नेत्रदान करना भी सबके लिए प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि अनन्य भक्त श्री कोहली की सेवा, भक्ति , श्रद्धा व निष्ठा बेमिसाल रही व आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा रहेगी। उन्होंने मिशन के संस्थापक बाबा बूटा सिंह जी से 7 वर्ष की आयु में ब्रहमज्ञान प्राप्त किया तत्पश्चात् शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी, युगप्रवर्तक बाबा गुरूबचन सिंह जी ,बाबा हरदेव सिंह जी, माता सविंदर जी तथा वर्तमान में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के साथ रहते मिशन की सेवा के प्रति समर्पित रहे इस अवसर पर सन्त निरंकारी मंडल की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों व पदाधिकारयों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

पूरी खबर पढ़ें - रोशन मीनार हरभजन सिंह कोहली का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक