दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे हरियाणा के राजस्व अधिकारी

दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे हरियाणा के राजस्व अधिकारी

दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे हरियाणा के राजस्व अधिकारी

दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे हरियाणा के राजस्व अधिकारी

सरकार पर लगाया मांगों की अनदेखी करने का आरोप

चंडीगढ़, 12 मई। हरियाणा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश के राजस्व अधिकारियों ने 16 मई से दो दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है।

दी हरियाणा रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अहलावत व महासचिव मनीष कुमार ने इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री दुष्यंत चौटाला, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले लगभग 2 महीनों से सरकार और उच्चाधिकारियों से लगातार  मुलाकात व पत्राचार के माध्यम से अपने मुद्दों से अवगत करा रहे थे,परंतु सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया। अगर सरकार ने उनकी न्यायोचित मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष के पहले चरण में दो दिन का सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। इसके बाद संघर्ष की आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा।