रिटायर फौजी से की ठगी, ऑस्ट्रेलिया से पैसे भेजने के नाम पर लुटे 4 लाख रुपए
- By Gaurav --
- Tuesday, 26 Aug, 2025

Retired soldier duped, Rs 14 lakh looted in the name of sending money from Australia
चरखी दादरी के बौंद कलां में एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को उसके जानकार का बेटा बताकर 4 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।
पीड़ित प्रेमपाल को 19 अगस्त को एक व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर कॉल किया। उसने खुद को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला प्रेमपाल के जानकार का बेटा बताया। उसने कहा कि वह प्रेमपाल के खाते में कुछ पैसे भेजना चाहता है। इसके लिए उसने पासबुक की फोटो मांगी।
कुछ समय बाद ठग ने दोबारा कॉल कर बताया कि उसने 14.15 लाख रुपए भेज दिए हैं। इसकी पुष्टि के लिए एक फर्जी स्लिप भी भेजी। फिर एक अन्य व्यक्ति ने एसबीआई हैड ऑफिस से होने का दावा करते हुए इस ट्रांजैक्शन की पुष्टि की।
इसके बाद ठग ने प्रेमपाल को बताया कि उसका जानकार अस्पताल में भर्ती है। उसने 4.15 लाख रुपए की मदद मांगी। प्रेमपाल ने यह राशि आरटीजीएस के जरिए भेज दी। जब उनके खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वह अपने पैसे वापस चाहते हैं और ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।