Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide: लखनऊ में रिटायर्ड IPS ने खुद को गोली मारी, लाश के पास ही मिली रिवाल्वर

रिटायर्ड IPS ने खुद को गोली मारी, VIDEO; लाश के पास ही मिली रिवाल्वर, घटना से अधिकारी सन्न, बोले- जिंदादिल इंसान ने ऐसा कदम उठा लिया

Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide

Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide

Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में 1975 बैच के रिटायर्ड IPS दिनेश कुमार शर्मा ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि, शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। शर्मा की लाश के पास ही रिवॉल्वर पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। रिटायर्ड आईपीएस शर्मा की लाश के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें डिप्रेशन से जूझने का जिक्र किया गया है।

Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide
Retired IPS Dinesh Kumar Sharma Suicide

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

बताया जाता है कि, 73 साल के रिटायर्ड आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा गोमती नगर के विकास खंड इलाके में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। पुलिस शर्मा के सुसाइड को लेकर परिवार से पूछताक्ष कर रही है। शर्मा के पास मिले सुसाइड नोट को भी एक्सपर्ट टीम जांच रही है। पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

जिंदादिल इंसान थे शर्मा

रिटायर्ड आईपीएस दिनेश कुमार शर्मा यूपी में DG पद से रिटायर हुए थे। उनके इस कदम से यूपी पुलिस के अधिकारी सन्न हैं। शर्मा के साथ काम कर चुके आईएएस-आईपीएस अधिकारी और उनके सम्पर्क में रहे अधिकारी बेहद दुःख जता रहे हैं। उनका कहना है कि, उन्हें शर्मा से ऐसे कदम की तनिक भी उम्मीद नहीं थी। एडीजी सुरक्षा यूपी विनोद कुमार सिंह जब शर्मा की सुसाइड खबर सुन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि, दिनेश कुमार शर्मा आईएएस-आईपीएस की क्रिकेट टीम से जुड़े रहे हैं और एक जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे। विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया। यह बेहद दुखद और हैरानजनक है।