ट्रेन में बम है: हरियाणा में मच गई अफरा-तफरी, यात्रियों में फैल गया डर, पुलिस एक्शन में आई तो हुआ कुछ ऐसा

ट्रेन में बम है: हरियाणा में मच गई अफरा-तफरी, यात्रियों में फैल गया डर, पुलिस एक्शन में आई तो हुआ कुछ ऐसा

Report of bomb in train in Rohtak Haryana

Report of bomb in train in Rohtak Haryana

Haryana News : हरियाणा में एक ट्रेन में बम की सूचना से अफरा-तफरा का माहौल बन गया| सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को फटाफट ट्रेन खाली करने को कहा गया| इसके बाद जब ट्रेन खाली हुई तो काफी देर तक बम को ढूढ़ने के लिए तलाशी अभियान चला| इस दौरान जहां पुलिस की हड़बड़ी बढ़ी रही तो वहीं दूसरी तरफ यात्री काफी डरे-सहमे से रहे|

ट्रेन में मिला बम?

बतादें कि, यह पूरा मामला हरियाणा के रोहतक जिले का है| जहां बीती रात बम की सूचना पर दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोका गया और यात्रियों को नीचे उतारकर ट्रेन खाली करा दी गई| लेकिन आपको बतादें कि, ट्रेन में बम की तलाशी की दौरान बम मिला ही नहीं|

दरअसल, बम की सूचना एक अफवाह निकली| बम की अफवाह के चलते बेमतलब में जहां रेलवे कर्मियों, पुलिस की टेंशन बड़ी तो वहीं ट्रेन के काफी देर तक रुके रहने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा| उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में काफी देरी हुई| इसके साथ ही इस रुट से गुजरने वालीं अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं| फिलहाल, बताया जा रहा है कि इस प्रकार की अफवाह फैलने वाले पर  पुलिस सख्त एक्शन ले रही है|