Real time water quality monitoring system will now keep an eye on the purity of water

जलशक्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा पानी पीने के योग्य है या नहीं इसका अब रीयल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम रखेगी नजर

Real time water quality monitoring system will now keep an eye on the purity of water

Real time water quality monitoring system will now keep an eye on the purity of water

सुंदरनगर:जलशक्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा पानी पीने के योग्य है या नहीं इसका अब आसानी से पता लगाया जा सकेगा। पेयजल शुद्धता सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए जलशक्ति विभाग मंडल कार्यालय सुंदरनगर जल्द ही शहरी क्षेत्र में लगभग 25 से 30 लाख रुपये की लागत से रीयल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। इसमें पानी को मानव रहित सेंसर आधारित टेक्नोलॉजी का उपयोग कर टेस्ट किया जाएगा।

यह बात जिला मंडी जलशक्ति विभाग के मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई. रजत गर्ग ने मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंडल के तहत बरसात के मौसम में पेयजल शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में ही विशेष अभियान के तहत 470 पानी के टेंकों को साफ किया जा चुका है। इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों को समय-समय पर पानी की क्लोरीनेशन करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

6 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया

ई. रजत गर्ग ने कहा कि वर्तमान में मंडल के तहत 6 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। इसके साथ सुंदरनगर शहर को सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की शुद्धता की जांच प्रतिदिन की जाती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत शहर की विभिन्न जगहों से तीन से पांच पानी के सेंपल इक्ट्ठा किए जाते हैं। इन सेंपलों को मंडल कार्यालय में स्थापित राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) से मान्यता प्राप्त लैब में जांच की जाती है। रजत गर्ग ने कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति की शुद्धता को लेकर प्रारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा दो जगह पर वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्क्रीन लगाई गई हैं। इन स्क्रीन पर शहर में पेयजल आपूर्ति के किए जाने वाले टेस्ट के रिजल्ट प्रदर्शित किए जाते हैं। इससे लोगों को पीने के पानी की शुद्धता के मानकों और मापदंडों के बारे पता चलता है।