Rapid firing at builder's office in Gurugram: गुरुग्राम में बिल्डर ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग: गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम में बिल्डर ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग: गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी

undefined

Rapid firing at builder's office in Gurugram:

Rapid firing at builder's office in Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-45 में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने MNR बिल्डर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के कुछ देर बाद कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आर्थिक विवाद का परिणाम बताया।

गैंगस्टर दीपक नांदल ने अपने पोस्ट में उन लोगों को चेतावनी दी, जिन पर उसका पैसा बकाया है। उसने कहा कि वे तुरंत भुगतान करें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। नांदल वही गैंगस्टर है, जिसने पहले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है। पुलिस टीमें मौके से मिले कारतूसों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए धमकी भरे पोस्ट की तकनीकी जांच कर रही हैं।

यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई। गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने सेक्टर-45 स्थित MNR बिल्डर के ऑफिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। बदमाश करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। बिल्डर ऑफिस के अंदर खड़ी लग्जरी गाड़ियों और शीशों पर गोलियों के स्पष्ट निशान पाए गए।

मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसने गोलियों की आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लिखा था, "हैलो, मैं दीपक नांदल। ये जो गुरुग्राम में फायरिंग करवाई है, ये हमने करवाई है। मेरे पैसे देने हैं और भाई, हमारे मामलों में मत उलझो, वरना अंजाम बुरा होगा।"

हालांकि, आरोपी ने इस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया। पुलिस ने इस पोस्ट की तकनीकी जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट की लोकेशन और इसे डालने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है।