राजेश खुल्लर का बढ़ा कद, मिला कैबिनेट का दर्जा
- By Vinod --
- Friday, 18 Oct, 2024
 
                        Rajesh Khullar's stature increased, got cabinet status
Rajesh Khullar's stature increased, got cabinet status- चंडीगढ़। हरियाणा में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनते ही अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का कद भी बढ़ गया है। राजेश खुल्लर एक स्वच्छ छवि व मिलनसार व्यक्तित्व से जाने जाते हैं।
राज्यपाल ने खुल्लर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने के साथ मुख्यमंत्री का प्रमुख प्रधान सचिव नियुक्त किया है। हालांकि नियुक्ति की अन्य शर्तें बाद में जारी की जाएंगी। यह आदेश शुक्रवार को हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव टीवीएसएन प्रसाद के ऑफिस की तरफ से जारी किया गया है।
खुल्लर की तैनाती तुरंत प्रभाव से लागू हो गई। गौरतलब है कि राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल का मुख्य प्रधान सचिव (सीपीएस) नियुक्त कर दिया गया था। खुल्लर ने उसी दिन अपना पदभार संभाल लिया था।
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                