Rajasthan CM Gehlot on PM Modi| मोदी के खिलाफ BJP में बगावत हो सकती है... राजस्थान के CM अशोक गहलोत का दावा

PM मोदी के खिलाफ BJP में बगावत... राजस्थान के CM अशोक गहलोत का विस्फोटक दावा, बोले- अब इज्जत नहीं होती

Rajasthan CM Ashok Gehlot Says Revolt Against PM Modi

Rajasthan CM Ashok Gehlot Says Revolt Against PM Modi

Rajasthan CM Gehlot on PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है। सीएम गहलोत का कहना है कि, पीएम मोदी की अब बीजेपी में इज्जत नहीं होती। पहले से उनकी इज्जत बहुत कम हो गई है और अब किसी भी वक्त उनके खिलाफ पार्टी के अंदर बड़ी बगावत देखने को मिल सकती है।

बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि, अब भारतीय जनता पार्टी के अंदर के हालात बदल चुके हैं और अब जो हालात हैं उनकी हकीकत यह है कि, पार्टी में फूट पड़ चुकी है। साथ ही पार्टी के अंदर पीएम मोदी का सम्मान कम हो गया है। बीजेपी के पार्टी के नेता अब पीएम मोदी को पहले की तरह सम्मान नहीं देते।

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, अब वो समय आ गया है कि जब बीजेपी के अंदर पीएम मोदी के खिलाफ बगावत देखने को मिलने वाली है। पार्टी के नेता पीएम मोदी के खिलाफ विद्रोह करेंगे।

राजस्थान दौरे के दौरान पीएम मोदी के प्रति दिखी थी नाराजगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कुछ दिन पहले राजस्थान दौरे पर गए थे। जहां इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी देखने को मिली थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर एक चिट्ठी लिख साफ-साफ यह कह दिया था कि वे पीएम मोदी का भाषण के जरिए स्वागत नहीं कर पाएंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस चिट्ठी पर PMO ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।

ऐसा था पूरा मामला

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है। और इसलिए मैं आपका भाषण के जरिए स्वागत नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।

हमने तो बुलाया था, आपकी तरफ से ही मना हो गया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस ट्वीट पर रिएक्ट करने से PMO बिलकुल नही चूका। PMO ने फौरन जवाबी कार्रवाई की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने आपको विधिवत आमंत्रित किया और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है।