Raid at 35 places including Chandigarh in crypto currency fraud case

क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में चंडीगढ़ समेत 35 जगहों पर रेड, देखें कौन हैं किंगपिन

Raid at 35 places including Chandigarh in crypto currency fraud case

Raid at 35 places including Chandigarh in crypto currency fraud case

Raid at 35 places including Chandigarh in crypto currency fraud case- शिमला। हिमाचल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने शनिवार को क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में 35 जगह रेड की। इस दौरान पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी ठगी से जुड़े लेन-देन से संबंधित जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। एसआईटी ने हिमाचल के अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में भी कई संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की।

प्रदेश के सात जिलों कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला और बद्दी सहित विभिन्न स्थानों पर आरोपियों व संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए।

पुलिस ने 35 जगह दबिश देते हुए कई वाहन, संपत्ति के दस्तावेज़, आरोपियों के मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण भी कब्जे में लिए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इस ठगी से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया है।

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी मंडी जिला में है। मंडी साइबर पुलिस थाना में अब तक 40 शिकायतें मिल गई है, जिनमें 1000 से ज्यादा लोगों से अनुमानित 25 करोड़ की ठगी हुई है। इसके तीनों मास्टरमाइंड भी मंडी जिला के ही रहने वाले है। मंडी के अलावा कांगड़ा में ज्यादा लोग ठगी का शिकार बने हैं। अभी ऐसे भी बड़ी संख्या में लोग बताए जा रहे हैं जिन्होंने इसमें पैसा इन्वेस्ट कर रखा है, लेकिन वापसी की आस लगाए हुए और अभी पुलिस तक शिकायत लेकर नहीं पहुंच रहे।

शुरुआती तौर पर क्रिप्टो करेंसी घोटाला 200 करोड़ रुपए का बताया जा रहा था। मगर, दो मास्टरमाइंड की गुजरात से गिरफ्तारी के बाद जिस तरह लोग प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों के साइबर थाना में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, उसे देखते हुए अब यह घोटाला 200 करोड़ रुपए से कही ज्यादा का लग रहा है। फिलहाल एसआईटी अब जांच में जुटी हुई है।

सूत्रों की मानें तो इस काले धंधे में पुलिस के लोग भी शामिल है। इन्होंने खुद भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट किया दूसरे से भी निवेश कराया। अब ऐसे लोग खुलकर आगे भी नहीं आ पा रहे। कुछ लोगों ने तो समय से पहले रिटायरमेंट लेकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया है। आने वाले दिनों में पुलिस के ऐसे लोगों की सूची भी सार्वजनिक कर सकती है।