Rahul Gandhi on Jaishankar: राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर से फिर किया सवाल; पूछा- बताएं भारत ने कितने फाइटर जेट खोए?

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर से फिर किया सवाल; पूछा- बताएं भारत ने कितने फाइटर जेट खोए? पाकिस्तान को पहले क्यों बता दिया?

Rahul Gandhi on Jaishankar

Rahul Gandhi asked Foreign Minister Jaishankar how many Indian fighter jets lose?

Rahul Gandhi on Jaishankar: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के नुकसान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फिर से घेर लिया है। राहुल ने आज सोमवार को एक बार फिर विदेश मंत्री (EAM) जयशंकर से पूछा कि, बताएं भारत ने कितने फाइटर जेट खोए? ऑपरेशन शुरू होने पर पाकिस्तान को इसके बारे में पहले क्यों बता दिया गया?

राहुल गांधी ने कहा, ''विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। ये चुप्पी गंभीर सवाल उठा रही है। यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को ऑपरेशन के बारे में पहले से पता था? राहुल ने कहा कि, यह कोई चूक या सिर्फ एक गलती नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है।''

इससे पहले राहुल गांधी ने 17 मई को विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को शेयर करते हुए सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि, ''हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसके लिए किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?''

वहीं आज दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी यही सवाल उठाए। खेड़ा ने कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी खिल्ली उड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आपको जवाब देना चाहिए कि आपने पाकिस्तान को जो चेतावनी दी थी, उससे देश को क्या नुकसान हुआ? हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि देश के कितने विमान गिरे, देश को क्या नुकसान हुआ और कितने आतंकवादी बच निकले?''

'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

भारत ने 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया. हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।

100 से ज्यादा आतंकी मारे, 40 पाक सैनिक ढेर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तानी सेना के 40 सैनिक मारे गए और उसके लड़ाकू विमानों को भी नुकसान पहुंचा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को तस्वीरें भी दिखाई थीं। जो टारगेट करके ध्वस्त कर दिए गए। वायुसेना ने भारतीय हवाई हमलों की बाकायदा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई; पाकिस्तान के साथ तनाव से खतरे का आकलन, बुलेटप्रूफ दायरे में रहेंगे, खबर पढ़ें