Radha Sood from Congress party wins Palampur Nagar Nigam elections
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

पालमपुर नगर निगम चुनाव में राधा सूद जीती

Radha Sood from Congress party wins Palampur Nagar Nigam elections

पालमपुर: नगर निगम पालमपुर के वार्ड दो के लिए हुए (By-Election For Ward 2) उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) की राधा सूद ने जीत दर्ज करवाने के साथ ही इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। बीजेपी को एक बार फिर इस वार्ड में हार का सामना करना पड़ा है। दो मई को हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना की गई।

राधा सूद को 739 मत प्राप्त हुए

मतगणना में कुल 1036 मतों में से राधा सूद (Radha Sood) को 739 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी की रेनू कटोच को 288 मत प्राप्त हुए। इस तरह कांग्रेस कैंडिडेट राधा सूद ने इस सीट को 451 मतों के अंतर से जीत लिया। वर्ष 2021 में हुए चुनाव में भी कांग्रेस कैंडिडेट ने इस वार्ड से जीत दर्ज की थी।