Punjabi Singer Surinder Shinda Death| मशहूर सिंगर Surinder Shinda का निधन, CM मान बोले- बुलंद आवाज खामोश हो गई

पंजाब के मशहूर सिंगर का निधन; नहीं रहे Surinder Shinda, CM मान बोले- बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई

 Punjabi Singer Surinder Shinda Death

Punjabi Singer Surinder Shinda Death

Punjabi Singer Surinder Shinda Death: मशहूर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह सुरिंदर शिंदा ने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सुरिंदर शिंदा के निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शिंदा काफी पुराने सिंगर थे और वह सबके दिल अजीज थे। लोगों के बीच उनकी मौजूदगी हमेशा कायम रही। शिंदा ने अपने गानों में पंजाब को गाया और पंजाब की छवि सबके सामने रखने की पूरी कोशिश की। सुरिंदर शिंदा की पहचान पंजाबी लोक गायक के रूप में थी।

कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे

पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सुरिंदर शिंदा का डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शिंदा की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और कोई सुधार नहीं हो रहा था। वहीं पिछले दिनों शिंदा की मौत की अफवाह भी फैली थी पर बेटे ने फेसबुक पर लाइव होकर इन अफवाहों का खंडन किया था। लेकिन अब शिंदा वाकई यह दुनिया छोड़कर चले गए।

CM मान बोले- बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई

सिंगर सुरिंदर शिंदा के निधन पर पंजाब के CM भगवंत मान ने गहरा दुख जताया है। CM मान ने ट्वीट कर लिखा - मशहूर गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ...पंजाब की बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई... हालाँकि शिंदा जी अब शारीरिक रूप से नहीं रहे लेकिन उनकी आवाज हमेशा गूंजती रहेगी... भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दुखा सहन करने की शक्ति दें...