Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News: पंजाबी सिंगर रंजीत बावा के ठिकानों पर छापेमारी
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

पंजाब में मशहूर सिंगर पर रेड; रंजीत बावा के कई ठिकानों पर छापेमारी, देखिए किस जांच एजेंसी से टीमें पहुंची

Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News

Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News

Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News: पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच एजेंसियों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है| कहीं जांच टीमें गैंगस्टरों के ठिकानों पर पहुंचती हैं तो कहीं किसी सिंगर के| फिलहाल, अब बड़ी खबर मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा (Punjabi Singer Ranjit Bawa) को लेकर है|

बताया जा रहा है कि, रंजीत बावा पर इनकम टैक्स की जबरदस्त रेड हुई है| बावा के कई ठिकानों पर आईटी की टीमों ने छापा मारा और इस दौरान बाहर विशेष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रखी गई| छापेमारी के दौरान ठिकानों पर मौजूद लोगों को जहां के तहां रोककर रखा गया|

रंजीत बावा के चार ठिकानों पर रेड

जानकारी मिली है कि, इनकम टैक्स की टीमों ने रंजीत बावा से संबंधित करीब चार ठिकानों पर रेड की है| ये ठिकाने बटाला से लेकर चंडीगढ़, मोहाली के बताए जा रहे हैं| बताते हैं कि, इनकम टैक्स की टीम ने बावा के प्रोग्राम मैनेजमेंट स्टाफ पर भी छापा मारा है|

हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि आखिर रंजीत बावा ने ऐसा क्या कर दिया? कि उनपर छापेमारी (Ranjit Bawa Raid) की गई है| फिलहाल, इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं मिली है| जांच अधिकारियों के बयान के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा|

टॉप पंजाबी सिंगर हैं रंजीत बावा

बतादें कि, पंजाब के टॉप सिंगरों में रंजीत बावा का नाम आता है| रंजीत बावा कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं| यूथ के बीच बावा की पॉपुलरटी काफी ज्यादा है|