Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle: मशहूर पंजाबी सिंगर अल्फाज की जिंदगी खतरे में पड़ी, चंडीगढ़ से सटे मोहाली में मारी गई भीषण टक्कर
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

OMG: मूसेवाला हत्याकांड के बाद अब मशहूर पंजाबी सिंगर अल्फाज की जिंदगी खतरे में पड़ी, चंडीगढ़ से सटे मोहाली में भीषण टक्कर मारकर उड़ा गया शख्स

Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle

Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle

Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle : पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है और इसी बीच अब खबर एक और पंजाबी सिंगर को लेकर आ गई है| दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर अल्फाज (Punjabi Singer Alfaaz) को एक तेज रफ्तार वाहन द्वारा भीषण टक्कर मारी गई है| जिसके बाद सिंगर अल्फाज को आनन-फानन में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती (Singer Alfaaz Admited In Mohali Hospital) कराया गया है|

Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle
Punjabi Singer Alfaaz Hit By A High Speed Vehicle

मेरा भाई ICU में है, प्रार्थना करें- यो यो हनी सिंह

अब से करीब दो घंटे पहले मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने सिंगर अल्फाज (Singer Alfaaz) के लिए प्रार्थना करने की बात कही है| हनी सिंह ने इंस्टग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा- ''मेरा भाई अल्फाज इस समय हॉस्पिटल में है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह ICU में एडमिट है| कृपया सभी लोग उसके लिए प्रार्थना करें|'' हालांकि, वहीं दूसरी ओर सिंगर अल्फाज के रिकवर होने की बात भी कही जा रही है| कहा जा रहा है कि उनकी जिंदगी पर से खतरा टल गया गया है| वह खतरे से बाहर हैं|

Singer Alfaaz Hospitalized
Caption

एक्सीडेंटल अटैक की बात

फिलहाल, सिंगर अल्फाज के साथ यह हादसा (Singer Alfaaz Accident) एक्सीडेंटल अटैक बताया जा रहा है| कहा जा रहा है कि यह हादसा एक साजिश के तहत किया गया है| यह हादसा सिंगर अल्फाज पर एक हमला है| बताया जाता है कि, पंजाबी सिंगर अल्फाज को टक्कर उस वक्त मारी गई| जब वह एक ढाबे के बाहर बनूर लांडरां राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े हुए थे| इसी बीच एक शख्स तेज रफ्तार वाहन से आया और सीधा अल्फाज को भीषण टक्कर मार दी| टक्कर के बाद अल्फाज बुरी तरह से घायल हो गए| जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल लाया गया|

आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि, अल्फाज को टक्कर (Alfaaz Accident) मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| आरोपी मोहाली पुलिस के कब्जे में है| आरोपी की पहचान हरियाणा के पंचकूला के रायपुर रानी निवासी विक्की के रूप में हुई है|