BREAKING
मान सरकार की पहल से किसानों में खुशी की लहर, दशकों बाद खेतों में पहुंचा नहरी पानी! सिंचाई बदलाव का रिकॉर्ड-तोड़ असर आया नज़र साउथ कोरिया का यह कमाल सिस्टम मोहाली में भी होगा! देखिए CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर क्या बताया? नौजवानों के लिए खास फ्लाइट पकड़ रहे शख्स की अचानक मौत; एयरपोर्ट पर एकदम से गिरा और फिर उठा ही नहीं, एक पल में ही थम गया जिंदगी का सफर फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान; बंद ही नहीं हो रहे थे आंखों से आंसू, इस हालत में पहले कभी नहीं देखा होगा, धर्मेंद्र को याद कर फफके युद्ध! थाईलैंड ने कंबोडिया पर किया हवाई हमला; ट्रंप के कराए सीजफायर समझौते का क्या? दोनों देशों के बीच पहले भी जंग हो चुकी

साउथ कोरिया का यह कमाल सिस्टम मोहाली में भी होगा! देखिए CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर क्या बताया? नौजवानों के लिए खास

Punjab CM Bhagwant Mann South Korea Visit Latest Update

Punjab CM Bhagwant Mann South Korea Visit Latest Update

Bhagwant Mann South Korea: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय साउथ कोरिया के दौरे पर हैं और वहां पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने को लेकर बातचीत और समझौते कर रहे हैं। इस बीच सीएम मान ने साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में पैंग्यो टेक्नो वैली यूनिवर्सिटी का दौरा किया है। कोरिया की 'सिलिकॉन वैली' के नाम से मशहूर यह यूनिवर्सिटी हाई-टेक रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर है। जहां बहुत सारी स्टार्ट-अप्स कंपनियों को आगे बढ्ने का एक शानदार मौका मिलता है। सीएम मान ने इस यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों से ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी मोहाली में भी बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की है।

X पर जारी किया वीडियो

सीएम मान ने सोशल मीडिया X अकाउंट पर वीडियो जारी किया है। जिसमें सीएम ने बताया, ''आज हम साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में पैंग्यो टेक्नो वैली में आए हैं। यह एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां दुनियाभर की बहुत सारी स्टार्ट-अप्स कंपनियों को मौका दिया जाता है कि वे अपना काम बढ़ाएं, अपने आइडियाज शेयर करें और साथ ही दुनियाभर में अपना कारोबार फैलाएँ। सीएम ने कहा कि 83 हजार स्टूडेंट्स/कर्मचारी यहां काम करते हैं। 1178 कंपनियां यहां आकर अपना काम कर रहीं हैं और इस साल 165 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की गई है।''

मोहाली में भी बनेगा ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर!

सीएम ने कहा, ''यह बड़ा कमाल का सिस्टम है और हमने इसे लेकर यहां पर बातचीत की है कि इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर मोहाली में भी बनाया जा सकता है। जहां हाई-टेक रिसर्च एवं डाटा डेवलपमेंट सेंटर हो। जिसमें पंजाब की बहुत सारी स्टार्ट-अप्स कंपनियों को मौका मिल सकता है। पंजाब के नौजवान यहां अपने आइडिया शेयर करके पूरी दुनिया में अपनी कंपनी को लेके जा सकते हैं। इसके अलावा ऐसी स्टार्ट-अप्स कंपनियों में जो निवेशक और पार्टनर बन सकते हैं उन्हें भी यहां बुलाकर उनके साथ आइडियाज शेयर किए जा सकते हैं।

उम्मीद है, पंजाब के नौजवानों को मौका मिलेगा

सीएम ने आगे कहा, ''साउथ कोरिया के पास जगह की कमी है लेकिन दिमाग और तकनीक की कमी नहीं है। हमें उम्मीद है कि साउथ कोरिया की ऐसी कई और तकनीकें पंजाब आएंगी और पंजाब के नौजवानों को मौका मिलेगा।'' गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान अपने जापान दौरे के बाद साउथ कोरिया पहुंचे हैं, इससे पहले सीएम जापान दौरे पर थे। सीएम मान जापान से ही सीधे साउथ कोरिया पहुंचे हैं। बता दें कि पंजाब में निवेश बढ्ने के साथ युवाओं के लिए रोजगार पैदा हो, इसके लिए सीएम भगवंत मान लगातार काम कर रहे हैं।