पंजाब में IPS-PPS अफसरों को नई पोस्टिंग; कई SP बदले गए, यहां देखिए अब किस अफसर को क्या चार्ज, ये रही पूरी लिस्ट
Punjab 18 IPS-PPS Officers gets new posting list
Punjab IPS Transfers: पंजाब सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 18 IPS-PPS अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. जहां इस कड़ी में DIG, AIG, DCP और SP रैंक तक के अफसरों को अब नया चार्ज मिला है। सबसे ज्यादा SP रैंक के अफसर ही इधर से उधर हुए हैं. नीचे विस्तार से नई पोस्टिंग पाने वाले अफसरों की लिस्ट देखी जा सकती है। ज्ञात रहे कि इससे पहले हाल ही में 18 नवंबर को ही पंजाब सरकार ने IPS अफसरों के तबादले किए थे और जिलों के SSP बदले गए थे।

