School Renovation: पंचकूला के इस सरकारी स्कूल का हुआ कायाकल्प; इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ का सराहानीय कदम

पंचकूला के इस सरकारी स्कूल का कायाकल्प; इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सेंट्रल का सराहानीय कदम, जरूरतमंद छात्रों की भी की मदद

Panchkula Happy School made by Inner Wheel Club Chandigarh Central

Panchkula Happy School made by Inner Wheel Club Chandigarh Central

School Renovation: शिक्षा के क्षेत्र में सेवार्थ बढ़ाया गया कदम वाकई सराहना के योग्य होता है। ऐसा ही कुछ सराहानीय काम इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सेंट्रल ने किया है। जिसने हरियाणा के पंचकूला जिले के एक सरकारी स्कूल को Happy School बना दिया। इस संस्था ने पंचकूला के नानकपुर स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल को रेनोवेट कराने का काम किया है और स्कूल का कायाकल्प कर दिया है।

Panchkula Happy School made by Inner Wheel Club Chandigarh Central

 

छात्राओं को मिलेगी सहूलियत

स्कूल में छात्राओं की परेशानी दूर करते हुए उनके लिए बंद पड़े 2 शौचालयों को फिर से उपयोग युक्त बनाया गया। जिससे स्कूल आने वाली छात्राओं को सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा स्कूल के दो हैंडवॉश स्टेशन, जो बहुत खराब स्थिति में थे, उनकी मरम्मत और नवीनीकरण का काम कराया गया। इसी तरह स्कूल की दीवारों की भी डेंटिंग-पेटिंग का काम कराया गया और दीवारों पर सफेदी करवाकर और उन्हें रंगीन चित्रों व संदेशों से सजाया गया। जिससे स्टूडेंट्स आकर्षित और प्रेरित हो सकें।

Panchkula Happy School made by Inner Wheel Club Chandigarh Central

 

जरूरतमंद छात्रों की भी की मदद

इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सेंट्रल ने स्कूल की रेनोवेशन कराने के साथ ही स्कूल की लाइब्रेरी के लिए किताबें भी उपलब्ध करवाईं। साथ ही जरूरतमंद छात्रों को यूनिफॉर्म प्रदान की। इसके अलावा कुछ योग्य/वंचित जरूरतमंद छात्रों की स्कूल फीस भी उपलब्ध करवाई गई। जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। मतलब इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा इस स्कूल को Happy School बना दिया गया।

इस हैपी स्कूल का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर, सचिव राशि यादव, उपाध्यक्ष याशिका जैन और गीतांजलि गर्ग व अन्य सदस्यों की भी मौजूदगी रही। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Panchkula Happy School made by Inner Wheel Club Chandigarh Central